द. कोरिया के नये राष्ट्रपति ने परमाणु निरस्त्रीकरण की स्थिति में उ. कोरिया को सहयोग की पेशकश की

द. कोरिया के नये राष्ट्रपति ने परमाणु निरस्त्रीकरण की स्थिति में उ. कोरिया को सहयोग की पेशकश की

  •  
  • Publish Date - May 10, 2022 / 05:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

सियोल, 10 मई (एपी) दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति यून सुक येओल ने मंगलवार को उत्तर कोरिया से परमाणु निरस्त्रीकरण की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए तैयार हो जाता है तो वह उसकी अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए एक ‘‘मजबूत योजना’’ पेश करेंगे।

दक्षिण कोरिया के रुढ़िवादी नेता यून ने मंगलवार को देश के नए राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला। वह ऐसे समय में पांच साल के कार्यकाल की शुरुआत कर रहे हैं जब दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था सुरक्षा संबंधी, आर्थिक और सामाजिक समस्याओं का सामना कर रही है।

उत्तर कोरिया द्वारा यून के प्रस्ताव पर विचार करने को लेकर संशय की स्थिति है।

यून ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर कोरिया पर सख्त रुख अपनाने का वादा किया था लेकिन उन्होंने शपथ ग्रहण के दौरान अपने भाषण में किसी तरह की कड़ी बात नहीं कही। इस तरह की चिंताजनक खबरें हैं कि उत्तर कोरिया करीब पांच साल में अपने पहले परमाणु बम परीक्षण की तैयारी कर रहा है।

उन्होंने सियोल में अपने शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु खतरों से निपटने के लिए बातचीत के दरवाजे खुले रहेंगे।

यून के मुताबिक, उनकी सरकार ‘‘एक मजबूत योजना’’ पेश करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने को तैयार रहेगी, ताकि उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था को उल्लेखनीय रूप से मजबूती मिल सके और उसके नागरिकों की आजीविका में सुधार आ सके।

यून ने देश की 5.55 लाख जवानों वाली सेना की कमान भी संभाल ली है। इस मौके पर सेना प्रमुख ने देश के नए राष्ट्रपति को सेना की स्थिति से अवगत कराया।

ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ वोन इन-चूल ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में यून को बताया कि अगर उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन मंजूरी देते हैं तो उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण करने के लिए तैयार है। यून ने ऐसी स्थिति में सैन्य कमांडरों को मजबूत सैन्य तैयारी बनाए रखने का आदेश देते हुए कहा कि ‘‘कोरियाई प्रायद्वीप में सुरक्षा की स्थिति बहुत गंभीर है।’’

एपी वैभव नरेश

नरेश