श्रीलंका ने भारत-पाक के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति को क्षेत्रीय शांति की दिशा में अहम कदम बताया

श्रीलंका ने भारत-पाक के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति को क्षेत्रीय शांति की दिशा में अहम कदम बताया

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2025 / 07:04 PM IST
,
Published Date: May 11, 2025 7:04 pm IST

कोलंबो, 11 मई (भाषा) श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए बनी सहमति की सराहना करते हुए इसे ‘‘शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम’’ बताया।

राष्ट्रपति दिसानायके ने एक बयान में कहा, ‘‘श्रीलंका की सरकार और जनता की ओर से मैं शांति की दिशा में उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम की सराहना करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शत्रुता की तत्काल समाप्ति न केवल दोनों पक्षों के निर्दोष लोगों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण उपाय है, बल्कि हमारे क्षेत्र में स्थायी शांति और स्थिरता प्राप्त करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। मैं संघर्ष के बजाय बातचीत को आगे बढ़ाने के दोनों देशों के फैसले का स्वागत करता हूं और इस महत्वपूर्ण मोड़ पर कूटनीति एवं संयम चुनने के लिए दोनों देशों के नेतृत्व की सराहना करता हूं।’’

भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को भूमि, वायु और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोकने पर सहमति बनने की घोषणा की।

पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पिछले सप्ताह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)