पूरे परिवार के साथ देश छोड़कर भागे श्रीलंका के राष्ट्रपति! आज देंगे इस्तीफा

पूरे परिवार के साथ देश छोड़कर भागे श्रीलंका के राष्ट्रपति, आज देंगे इस्तीफा! Sri Lankan President Rajapaksa is out of the country

पूरे परिवार के साथ देश छोड़कर भागे श्रीलंका के राष्ट्रपति! आज देंगे इस्तीफा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: July 13, 2022 5:53 am IST

श्रीलंका: एक तरफ श्रीलंका आर्थिक संकट की मार झेल रही है। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर भागने की खबर सामने आई है और माना जा रहा है कि वो मालदीव चले गए है। फिलहाल इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे पद से इस्तीफा देने से पहले अपने परिवार और खुद की सुरक्षा मांगी थी। उन्होंने शर्त रखी थी कि वो अपने परिवार समेत देश से बाहर जाना चाहते है। खबरों के अनुसार गोटबाया राजपक्षे राष्ट्रपति पद से इस्तीफे के कागज पर हस्ताक्षर कर चुके हैं और आज 13 जुलाई को पद से इस्तीफा दे देंगे।

Read More: पत्नी की हत्या कर शव के पास बैठकर ये काम कर रहा था पति, देखकर शर्म से बेटे और मां ने बंद कर ली अपनी आंखें 

 ⁠

बता दें कि गोटबाया ने तीन दिन पहले कहा था कि वो 13 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा देंगे। वो पद से इस्तीफे के कागज पर हस्ताक्षर भी कर चुके थे। बुधवार को गोटाबाया राजपक्षे को इस्तीफा देना है, लेकिन उससे पहले उन्होंने खुद के और परिवार के लिए देश से बाहर जाने के लिए सुरक्षित पैसेज मांगा है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।