श्रीलंका के कारागार प्रमुख को बुधवार तक रिमांड पर भेजा गया

श्रीलंका के कारागार प्रमुख को बुधवार तक रिमांड पर भेजा गया

श्रीलंका के कारागार प्रमुख को बुधवार तक रिमांड पर भेजा गया
Modified Date: June 10, 2025 / 04:46 pm IST
Published Date: June 10, 2025 4:46 pm IST

कोलंबो, 10 जून (भाषा) श्रीलंका के कारागार महाआयुक्त को सजायाफ्ता दोषियों को रिहा करने के लिए राष्ट्रपति की क्षमा प्रक्रिया का कथित रूप से दुरुपयोग करने के कारण निलंबित कर बुधवार तक के लिए रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) द्वारा सोमवार को गिरफ्तारी के बाद तुषारा उपुलदेनिया को मंगलवार को कोलंबो अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

उत्तर मध्य अनुराधापुरा जेल के प्रमुख मोहन करुणारत्ना को भी सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया और बुधवार तक रिमांड पर भेज दिया गया।

 ⁠

यह घटनाक्रम राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके द्वारा एक सजायाफ्ता अपराधी को कथित क्षमादान के तहत जेल से रिहा करने के मामले की जांच के आदेश देने के बाद हुआ है।

दिसानायके ने कहा कि क्षमादान पाने वालों की सूची में संसद में विपक्ष द्वारा उल्लिखित किसी विशेष सजायाफ्ता अपराधी का नाम शामिल नहीं है। पुलिस के अनुसार, जांच से पता चला है कि राष्ट्रपति की क्षमा के लिए अयोग्य दोषियों को अवैध रूप से रिहा किया गया था।

श्रीलंका के संविधान का अनुच्छेद 34 (1) राष्ट्रपति को सख्त न्यायिक प्रक्रिया के अधीन दोषियों को क्षमादान देने का अधिकार देता है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में