मध्य तुर्किये में महसूस किए गए भूकंप के भीषण झटके
मध्य तुर्किये में महसूस किए गए भूकंप के भीषण झटके
अंकारा, छह फरवरी (एपी) मध्य तुर्किये में सोमवार तड़के 7.8 तीव्रता का भूकंप आया और इसके बाद एक और तेज झटका महसूस किया गया। किसी तरह के जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र गजियांतेप से करीब 33 किलोमीटर दूर 18 किलोमीटर की गहराई में था।
भूकंप के आने के 10 मिनट बाद 6.7 की तीव्रता का एक और तेज झटका महसूस किया गया।
एपी निहारिका सुरभि
सुरभि

Facebook



