China population decline: ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर मिलेगी ‘सब्सिडी और टैक्स में छूट’.. लगातार घटती आबादी से परेशान यहां की सरकार

Subsidy will be given for having more children आधिकारिक मीडिया ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नए माता-पिता काम से समय निकालकर अधिक सुरक्षित महसूस करें.

China population decline: ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर मिलेगी ‘सब्सिडी और टैक्स में छूट’.. लगातार घटती आबादी से परेशान यहां की सरकार

Subsidy will be given for having more children

Modified Date: October 30, 2024 / 04:54 pm IST
Published Date: October 30, 2024 4:53 pm IST

Subsidy will be given for having more children : बीजिंग: कुछ साल पहले तक दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश रहा चीन फिलहाल लगातार घटती आबादी को लेकर काफी चिंतित है। इस समस्या से निबटने के लिए चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने नया पैंतरा अपनाया है।

Efforts to increase birth rate in China

Free 3 LPG Cylinder Scheme: दीवाली से शुरू हो जाएगा मुफ्त LPG सिलेंडर का वितरण.. मुख्यमंत्री ने पेट्रोलियम कंपनी को जारी की सब्सिडी, जानें कैसे करें अप्लाई

गिरता जन्म-दर बड़ी चुनौती

Subsidy will be given for having more children दरअसल चीन ने कई नीतियों की घोषणा की है, जिसमें एक प्रसव सब्सिडी प्रणाली और माता-पिता के लिए कर कटौती शामिल है। इसका उद्देश्य कपल्स को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि गिरते जन्म-दर और घटते आबादी की समस्या से निजात पाई जा सके। फिलहाल चीन के लिए आसन्न जनसांख्यिकीय संकट से निपटना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

 ⁠

सरकार ने जारी किया निर्देश

Subsidy will be given for having more children दरअसल बीते सोमवार को राज्य परिषद या केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जारी एक निर्देश में प्रसव सहायता सेवाओं को बढ़ाने, बाल देखभाल प्रणालियों का विस्तार करने, शिक्षा, आवास और रोजगार में सहायता को मजबूत करने और जन्म के अनुकूल सामाजिक माहौल बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए 13 लक्षित उपायों की रूपरेखा दी गई है।

Diwali Date By Shankaracharya : कंफ्यूजन हुआ खत्म, जगद्गुरू शंकराचार्य ने बताई दिवाली की सही तारीख, इस मुहूर्त में की जाएगी मां लक्ष्मी की पूजा

Subsidy will be given for having more children आधिकारिक मीडिया ने बताया कि “नवीनतम पहल में प्रसव सब्सिडी प्रणाली में सुधार और प्रसव से संबंधित व्यक्तिगत आयकर राहत भी शामिल है। प्रमुख प्रावधानों में लचीले रोजगार वाले व्यक्तियों और ग्रामीण प्रवासी श्रमिकों को मातृत्व बीमा योजना का विस्तार करना शामिल है, जिन्होंने पहले से ही बुनियादी चिकित्सा बीमा योजना में भाग लिया है।” आधिकारिक मीडिया ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नए माता-पिता काम से समय निकालकर अधिक सुरक्षित महसूस करें, क्योंकि स्थानीय अधिकारियों से मातृत्व, पितृत्व और बाल देखभाल अवकाश के संबंध में नीतियों को लागू करने का आग्रह किया जाता है। उल्लेखनीय रूप से, उपयुक्त प्रसव पीड़ा निवारण और सहायक प्रजनन तकनीक सेवाओं को बीमा प्रतिपूर्ति के लिए पात्र चिकित्सा सेवाओं की सूची में जोड़ा जाएगा, सरकारी सीजीटीएन ने बताया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown