अमेरिका में रेनो के एक कैसीनो में गोलीबारी, संदिग्ध हिरासत में लिया गया
अमेरिका में रेनो के एक कैसीनो में गोलीबारी, संदिग्ध हिरासत में लिया गया
रेनो (अमेरिका), 28 जुलाई (एपी) अमेरिका में नेवादा के रेनो में एक कैसीनो और रिसॉर्ट में सोमवार को गोलीबारी में कई लोग घायल हो गए। पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गयी है और एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है।
वाशू काउंटी शेरिफ विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि ‘ग्रैंड सिएरा रिसॉर्ट’ में गोलीबारी में एक अधिकारी शामिल था। हालांकि उन्होंने कोई और विवरण नहीं दिया।
रेनो पुलिस विभाग ने स्थानीय लोगों को संबंधित क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी दी है।
सोमवार को कैसीनो के बाहर एम्बुलेंस समेत कई आपातकालीन वाहन देखे गए।
पुलिस ने यह नहीं बताया है कि गोलीबारी में कितने लोग घायल हुए हैं।
रीज की तरफ से एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘पीड़ितों, उनके परिवारों और हमारे पूरे समुदाय के लिए मेरा दिल बैठा जा रहा है। रेनो मजबूत है — लेकिन हम इस देश को जकड़ रही बंदूक हिंसा की महामारी से अछूते नहीं हैं।’’
एपी राजकुमार प्रशांत
प्रशांत

Facebook



