अमेरिका में एफबीआई कार्यालय की इमारत के द्वार पर कार से टक्कर मारी, संदिग्ध हिरासत में

अमेरिका में एफबीआई कार्यालय की इमारत के द्वार पर कार से टक्कर मारी, संदिग्ध हिरासत में

अमेरिका में एफबीआई कार्यालय की इमारत के द्वार पर कार से टक्कर मारी, संदिग्ध हिरासत में
Modified Date: September 17, 2025 / 10:01 pm IST
Published Date: September 17, 2025 10:01 pm IST

पिट्सबर्ग (अमेरिका), 17 सितंबर (एपी) अमेरिका के पिट्सबर्ग में एफबीआई इमारत के सुरक्षा गेट पर एक शख्स ने मंगलवार देर रात अपनी कार से टक्कर मार दी। इसके बाद चालक ने गाड़ी की पिछली सीट से अमेरिकी झंडा निकाला और उसे गेट के ऊपर फेंक दिया। फिर वह वहां से चला गया।

अधिकारियों ने बताया कि इस बाबत पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

एफबीआई प्रवक्ता ब्रैडफोर्ड एरिक ने बताया कि व्यक्ति को सुबह 10 बजे के बाद हिरासत में लिया गया। अन्य कोई जानकारी तत्काल उपलब्ध नहीं है।

 ⁠

एफबीआई ने बताया कि कार देर रात दो बजकर लगभग मिनट पर गेट से टकराई। बम निरोधक दस्ते सहित जांचकर्ताओं को घटनास्थल पर बुलाया गया।

एफबीआई ने कहा कि कोई विस्फोटक नहीं मिला।

पिट्सबर्ग में एफबीआई के प्रभारी सहायक विशेष एजेंट क्रिस्टोफर गियोर्डानो ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम इसे एफबीआई के खिलाफ आतंकवादी कृत्य के रूप में देखते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘यह इस इमारत पर एक लक्षित हमला था। शुक्र है कि किसी को चोट नहीं आई।”

उन्होंने कहा कि एफबीआई उस व्यक्ति से परिचित है, जो सेना का पूर्व सदस्य है।

एपी नोमान पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में