सू की पार्टी ने म्यांमा चुनाव में बहुमत हासिल करने का दावा किया

सू की पार्टी ने म्यांमा चुनाव में बहुमत हासिल करने का दावा किया

सू की पार्टी ने म्यांमा चुनाव में बहुमत हासिल करने का दावा किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: November 10, 2020 5:08 am IST

यंगून, 10 नवंबर (एपी) म्यांमा में सत्तारूढ़ ‘‘ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी’ (एनएलडी)ने सोमवार को दावा किया कि उसने संसदीय चुनाव में बहुमत हासिल कर लिया है और वह सत्ता पर काबिज रहेगी। हालांकि, निर्वाचन आयोग ने रविवार तक महज कुछ सीटों पर ही आधिकारिक रूप से परिणामों की घोषणा की है।

संघीय निर्वाचन आयोग ने इससे पहले कहा था कि सभी नतीजों के आने में एक हफ्ते का समय लगेगा और गत रात आठ बजे तक 642 सदस्यीय संसद के लिए चुनाव में महज नौ विजेताओं के नामों की घोषणा की है जिनमें से सभी एनएलडी के प्रत्याशी हैं।

एनएलडी के प्रवक्ता मोनीवा आंग शिन ने कहा कि पार्टी पुष्टि करती है कि उसने बहुमत के आंकड़े 322 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है, लेकिन अंतिम नतीजों में पार्टी द्वारा लक्षित 377 सीटों से भी अधिक पर जीत दर्ज होगी।

 ⁠

उल्लेखनीय है कि एनएलडी की जीत की उम्मीद की जा रही है क्योंकि पार्टी नेता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आंग सान सू की देश में खासी लोकप्रिय हैं। हालांकि, कुछ का आकलन है कि उनकी पार्टी की सीटों में कुछ कमी, वर्ष 2015 में साथ देने वाली,अल्पसंख्यकों पर आधारित जातीय पार्टियों से रिश्ते खराब होने की वजह से आ सकती है।

एपी धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में