तुर्की की सुरक्षा मजबूत करे स्वीडन : एर्दोआन

तुर्की की सुरक्षा मजबूत करे स्वीडन : एर्दोआन

  •  
  • Publish Date - May 23, 2022 / 07:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

अंकारा, 23 मई (एपी) उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में स्वीडन और फिनलैंड के शामिल होने का विरोध कर रहे तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयप एर्दोआन ने उनके देश की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने वाले ठोस कदम उठाने की स्टॉकहोम से सोमवार को अपील की।

तुर्की ने प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी और अंकारा द्वारा आतंकवादी समझे जाने वाले अन्य समूहों का स्वीडन तथा फिनलैंड द्वारा कथित समर्थन किये जाने का जिक्र करते हुए दोनों नॉर्डिक देशों की नाटो की सदस्यता का विरोध किया है।

तुर्की अपने देश पर लगे सैन्य हथियारों का निर्यात प्रतिबंध हटाने की भी मांग कर रहा है।

एर्दोआन ने सोमवार को एक सैन्य कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम इस तथ्य को कहीं से भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं कि स्वीडन हम पर प्रतिबंध लगा रहा है। ’’

हालांकि, अपने संबोधन में एर्दोआन ने इन खबरों के बीच फिनलैंड का कोई जिक्र नहीं किया कि तुर्की की ज्यादातर शिकायतें स्वीडन के प्रति हैं, जहां कुर्दीश निर्वासितों की एक बड़ी आबादी है।

एपी

सुभाष उमा

उमा