चीन से बढ़ती नजदीकियों के बीच ताइवान ने होंडुरास से अपना राजदूत वापस बुलाया |

चीन से बढ़ती नजदीकियों के बीच ताइवान ने होंडुरास से अपना राजदूत वापस बुलाया

चीन से बढ़ती नजदीकियों के बीच ताइवान ने होंडुरास से अपना राजदूत वापस बुलाया

:   Modified Date:  March 24, 2023 / 12:33 AM IST, Published Date : March 24, 2023/12:33 am IST

ताइपे, 23 मार्च (एपी) होंडुरास के चीन के साथ औपचारिक राजनयिक संबंध स्थापित करने की कोशिशों के बीच ताइवान ने इस मध्य अमेरिकी देश से अपना राजदूत वापस बुला लिया है।

1949 में गृहयुद्ध के बीच चीन और ताइवान के अलग होने के बाद से दोनों पक्षों के बीच कूटनीतिक मान्यता की लड़ाई चल रही है।

होंडुरास की राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि उनकी सरकार चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने की कोशिश करेगी। उनकी इस घोषणा से ताइवान और होंडुरास के रिश्तों में तल्खी आने की आशंका जताई गई थी।

होंडुरास के चीन के प्रति झुकाव जाहिर करने और पाला बदलने से ताइवान की स्वायत्तता का समर्थन करने वाले देशों की संख्या घटकर 13 रह जाएगी।

इस बीच, चीन के विदेश मंत्रालय ने बीजिंग से राजनयिक संबंध स्थापित करने की कोशिश किए जाने के संबंध में होंडुरास के बयान का स्वागत किया।

एपी पारुल सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers