इस्लामाबाद, 10 अक्टूबर (एपी) तालिबान सरकार ने अफगानिस्तान की राजधानी पर हुए हमले और देश के पूर्वी हिस्से में स्थित एक बाजार में बमबारी के लिए शुक्रवार को पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया तथा अपने पड़ोसी पर राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
काबुल के अब्दुल हक स्क्वायर इलाके में बृहस्पतिवार को स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे से पहले एक विस्फोट हुआ। कई मंत्रालयों और राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के नजदीक स्थित इस इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर दी।
सरकार के मुख्य प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने घटना के बाद कहा था कि किसी के घायल होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है। उन्होंने विस्फोट को एक दुर्घटना बताया और कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
लेकिन अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उस हमले के लिए तथा पूर्वी प्रांत पकतिका में हुए एक अन्य हमले के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है।
पाकिस्तान ने अतीत में भी अफगान क्षेत्र के अंदर आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए थे।
अफगान रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में हुए हमलों को अभूतपूर्व, हिंसक और जघन्य बताया।
इसने चेतावनी दी है कि अगर हालात और बिगड़े तो पाकिस्तानी सेना को इसके नतीजे भुगतने होंगे। बयान में कथित लक्ष्यों, हताहतों या नुकसान की जानकारी नहीं दी गई है।
एपी यासिर माधव
माधव