अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने राष्ट्रव्यापी इंटरनेट प्रतिबंध की खबरों को खारिज किया

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने राष्ट्रव्यापी इंटरनेट प्रतिबंध की खबरों को खारिज किया

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने राष्ट्रव्यापी इंटरनेट प्रतिबंध की खबरों को खारिज किया
Modified Date: October 1, 2025 / 02:08 pm IST
Published Date: October 1, 2025 2:08 pm IST

इस्लामाबाद, एक अक्टूबर (एपी) तालिबान सरकार ने बुधवार को अफगानिस्तान में इंटरनेट पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध लगाए जाने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि पुराने फाइबर ऑप्टिक केबल खराब हो गए हैं और उन्हें बदला जा रहा है।

यह घोषणा संचार ब्लैकआउट पर तालिबान का पहला सार्वजनिक बयान है जिसके कारण बैंकिंग, वाणिज्य और विमानन क्षेत्र को बाधित हुए है।

पिछले महीने, कई प्रांतों ने अनैतिकता से निपटने के लिए तालिबान नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा के एक आदेश के कारण इंटरनेट बंद होने की पुष्टि की थी।

 ⁠

तालिबान अधिकारियों ने पाकिस्तानी पत्रकारों के साथ एक चैट ग्रुप में तीन पंक्तियों के बयान में कहा, ‘‘यह अफवाह फैलाई जा रही है कि हमने इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया है।’’

एपी मनीषा माधव

माधव


लेखक के बारे में