काहिरा, एक फरवरी (एपी) द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (एलपीजी) ले जा रहा एक टैंकर बुधवार को स्वेज़ नहर में खराब हो गया, लेकिन वैश्विक जल मार्ग में यातायात प्रभावित नहीं हुआ।
मिस्र स्वेज़ नहर प्राधिकरण के प्रवक्ता जॉर्ज सफावत ने बताया कि बहामास के झंडे वाले ‘एमिलिया’ में खराबी आई है।
उन्होंने बताया कि उत्तर की ओर जा रहा टैंकर नहर के दक्षिणी हिस्से में खराब हुआ है जहां ‘दो-लेन’ जलमार्ग से जहाजों का पारगमन होता है।
प्रवक्ता ने कहा कि बुधवार को नहर से 68 जहाज गुजरे।
एपी नोमान संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इक्वाडोर में भूस्खलन: मृतक संख्या बढ़कर आठ हुई
2 hours ago