देशों के बीच तनातनी से संयुक्त राष्ट्र की एक नयी और प्रमुख रिपोर्ट का प्रकाशन बाधित

देशों के बीच तनातनी से संयुक्त राष्ट्र की एक नयी और प्रमुख रिपोर्ट का प्रकाशन बाधित

देशों के बीच तनातनी से संयुक्त राष्ट्र की एक नयी और प्रमुख रिपोर्ट का प्रकाशन बाधित
Modified Date: March 19, 2023 / 10:35 pm IST
Published Date: March 19, 2023 10:35 pm IST

बर्लिन, 19 मार्च (एपी) उत्सर्जन लक्ष्यों और आर्थिक रूप से कमजोर देशों के लिए वित्तीय मदद को लेकर अमीर और विकासशील देशों के बीच तनातनी के कारण जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित संयुक्त राष्ट्र की एक नयी और प्रमुख रिपोर्ट का प्रकाशन बाधित हो रहा है।

माना जा रहा था कि विश्व के सैकड़ों शीर्ष वैज्ञानिकों की ओर से तैयार इस रिपोर्ट को स्विस शहर इंटरलेकन में हफ्तेभर से जारी बैठक के समाप्त होने पर शुक्रवार को सरकारी प्रतिनिधियों की मंजूरी मिल जाएगी। लेकिन समय सीमा को कई बार बढ़ाना पड़ा है क्योंकि चीन, ब्राजील, सऊदी अरब और अमेरिका जैसे बड़े देशों के अलावा यूरोपीय संघ के अधिकारी रिपोर्ट के मूल पाठ के कुछ अहम वाक्यांशों के शब्दों को लेकर सप्ताहांत के दौरान सौदेबाजी करते रहे।

‘यूएन इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज‘ की रिपोर्ट के सारांश को रविवार को मंजूरी दी गई थी। लेकिन वार्ता के करीबी तीन सूत्रों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि इस बात का जोखिम है कि मुख्य पाठ पर समझौते को बाद की बैठक में स्थगित करने की आवश्यकता पड़ सकती है।

 ⁠

वार्ता की गोपनीय प्रकृति के मद्देनजर उन्होंने पहचान सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी।

मौजूदा बैठक के सबसे जटिल मुद्दों में से एक यह भी है कि कैसे परिभाषित किया जाए कि कौन से राष्ट्र कमजोर और विकासशील देशों के रूप में गिने जाते हैं, ताकि उन्हें नकद मदद प्राप्त करने के लिए पात्र बनाया जा सके।

प्रतिनिधियों के बीच इस बात को लेकर भी तनातना रही कि आगामी सालों में कितनी मात्रा में ग्रीनहाउस गैस में कटौती की जरूरत पड़ेगी।

एपी संतोष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में