थाईलैंड की संसद भंग, आम चुनाव मई में होंगे

थाईलैंड की संसद भंग, आम चुनाव मई में होंगे

थाईलैंड की संसद भंग, आम चुनाव मई में होंगे
Modified Date: March 20, 2023 / 06:12 pm IST
Published Date: March 20, 2023 6:12 pm IST

बैंकाक, 20 मार्च (एपी) थाइलैंड में एक सरकारी फरमान से सोमवार को संसद भंग कर दी गई और इसके साथ ही मई में आम चुनाव के लिए आधार तैयार हो गया है। संसद भंग किए जाने को राजनीति में सेना के प्रभाव को कम करने के अवसर के रूप में देखा जा रहा है।

प्रतिनिधि सभा के चार साल के कार्यकाल की समाप्ति से कुछ दिन पहले संसद भंग करने की शुरुआत प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा द्वारा की गई, जो सात मई के लिए अनंतिम रूप से निर्धारित चुनाव में नए जनादेश की मांग कर रहे हैं।

लोकप्रिय अरबपति थाकसिन शिनावात्रा द्वारा समर्थित लोकप्रिय विपक्षी फीयू थाईलैंड पार्टी, रूढ़िवादी प्रतिष्ठान का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टियों के खिलाफ सेना से निकटता से जुड़ी हुई है।

 ⁠

संसद का कार्यकाल समाप्त होने से पहले उसे भंग करने से सांसदों को चुनाव से ठीक 30 दिन पहले पार्टी की संबद्धता बदलने की अनुमति मिलती है।

एपी जितेंद्र जितेंद्र नरेश


लेखक के बारे में