75 साल से बर्फ में दफ्न था दंपति का शव..
75 साल से बर्फ में दफ्न था दंपति का शव..
स्विटजरलैंड स्थित मैसिफ की पहाड़ियों में बर्फ में दबे दो शव बरामद मिले हैं, शव को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये करीब 75 सालों से बर्फ में दफ्न थे. स्विस पुलिस मुताबिक दक्षिण स्विट्जरलैंड में 8500 फीट की ऊंचाई पर स्थित स्की रिसार्ट डायबलर्ट्स मैसिफ की पहाड़ियों में शुक्रवार को दोनों का शव अगल-बगल ही मिला। इनकी बोतल, किताब, बैकपैक और घड़ी भी वहीं से मिली। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस दंपति की पहचान जाहिर नहीं की है। स्विस पुलिस का कहना है, ‘अभी तक शवों का डीएनए टेस्ट नहीं हुआ, इसलिए इनकी पहचान करना मुश्किल है। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही हम इनकी पहचान बता पाएंगे।’

Facebook



