अमेरिकी संसद के निचले सदन ने सैनिकों का वेतन बढ़ाने के लिए विधेयक पारित किया
अमेरिकी संसद के निचले सदन ने सैनिकों का वेतन बढ़ाने के लिए विधेयक पारित किया
वाशिंगटन, 11 दिसंबर (एपी) अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने बुधवार को एक व्यापक रक्षा नीति विधेयक को मंजूरी दी है, जिसके तहत 900 अरब डॉलर के सैन्य कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में सैनिकों का वेतन बढ़ाना और रक्षा विभाग की हथियार खरीद प्रक्रिया में आमूलचूल परिवर्तन किया जाना शामिल है।
यह विधेयक ऐसे समय में पारित हुआ है जब रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत वाली संसद और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के बीच सेना से संबंधित मामलों को लेकर तनाव बढ़ रहा है।
इस विधेयक में सैनिकों के वेतन में 3.8 प्रतिशत वृद्धि और सैन्य ठिकानों पर आवास व सुविधाओं में सुधार का भी प्रस्ताव है। इस विधेयक को राजनीतिक दलों के बीच समझौते के तौर पर भी देखा जा रहा है, जिसके तहत ट्रंप के एजेंडे के अनुरूप जलवायु और विविधता प्रयासों में कटौती की जाएगी जबकि रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन पर संसद की निगरानी बढ़ाई जाएगी।
विधेयक अब संसद के उच्च सदन सीनेट में पेश किया जाएगा, जहां इसे छुट्टियों से पहले पारित कराने के प्रयास किए जाएंगे।
इस रक्षा विधेयक के तहत पेंटागन को यूरोप में कम से कम 76,000 सैनिकों और मुख्य हथियार प्रणालियों को तैनात रखने की आवश्यकता होगी। आमतौर पर यूरोप में 80,000 से 100,000 अमेरिकी सैनिक होते हैं। इसके अलावा, इस विधेयक में हथियार बनाने के लिए 40 करोड़ डॉलर धनराशि को भी मंजूरी दी गई है, जिन्हें अगले दो साल में यूक्रेन भेजा जाएगा।
एपी जोहेब गोला
गोला

Facebook



