The passengers sitting in the plane suddenly started getting photos of the flight crash

प्लेन में बैठे यात्रियों को अचानक मिलने लगीं फ्लाइट क्रैश की फोटोज, कोई बेहोश तो किसी को आया अटैक..फैली दहशत!

pictures of plane crashes: कुछ साल पहले हुए एयरक्रैश की तस्वीरों की वजह से इजराइल के तेल अवीव में एक फ्लाइट को टेक ऑफ के वक्त दोबारा रनवे से टर्मिनल की तरफ वापस लौटना पड़ा।

प्लेन में बैठे यात्रियों को अचानक मिलने लगीं फ्लाइट क्रैश की फोटोज, कोई बेहोश तो किसी को आया अटैक..फैली दहशत!

pictures of plane crashes

Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: May 11, 2022 1:32 pm IST

pictures of plane crashes: नईदिल्ली, 11 मई 2022। इजराइल के शहर तेल अवीव में हुई एक अजीबोगरीब घटना में विमान के यात्रियों को दहशत का सामना करना पड़ गया। दरअसल तेल अवीव की एक फ्लाइट को उड़ान भरने के वक्त दोबारा अपने टर्मिनल पर वापस इसलिए आना पड़ा क्योंकि यात्रियों को रहस्यमय तरीके से विमान दुर्घटनाओं की भयावह तस्वीरें भेजी जानें लगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यात्रियों को भेजी गई तस्वीरों की वजह से इतनी दहशत फैल गई कि डर की वजह से प्लेन को दोबारा टर्मिनल में वापस जाना पड़ा और इतना ही नहीं बल्कि फ्लाइट में मौजूद लोगों के सामान की भी तालाशी ली गई।

read more: Cyclone ‘Asani’ Effect : यहां दिखने लगा चक्रवाती तूफान ‘असानी’ का असर | अलर्ट पर है ये राज्य…

pictures of plane crashes: फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने कथित तौर पर ‘आईफोन एयरड्रॉप’ के माध्यम से विमान दुर्घटनाओं की तस्वीरों को प्राप्त करने के बाद सिक्योरिटी अलार्म बजाया था, यह फ्लाइट तेल अवीव से इस्तांबुल की तरफ जा रही थी। फ्लाइट में बैठे 160 यात्रियों के लिए ‘बेन गुरियन हवाई अड्डे’ पर अतिरिक्त सुरक्षा जांच की गई, लेकिन अधिकारियों ने यह खुलासा नहीं किया कि कितने लोगों इस प्रकार की तस्वीरें भेजी गईं थी।

2009 को एम्सटर्डम प्लेन क्रैश की तस्वीरें

विमान में बेठे कुछ यात्रियों को साल 2009 को एम्सटर्डम में हुए टर्किश एयरलाइंस के प्लेन क्रैश की तस्वीरें भेजी गईं, एम्सटर्डम में हुए इस प्लेन क्रैश में 9 लोगों की जान गई थी। वहीं कुछ और यात्रियों को साल 2013 को सैन फ्रांसिस्को में हुए एशियाना एयरलाइंस क्रैश की तस्वीरें भेजी गईं।

read more: अल-जज़ीरा के पत्रकार की वेस्ट बैंक में गोलीबारी में घायल होने के बाद मौत

विमान में ही सवार एक यात्री डायना ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस घटना के बाद एक महिला बेहोश हो गई और एक को पैनिक अटैक भी आ गया। इजराइली पुलिस ने इस घटना के बाद 9 इजराइली नागरिकों को अरेस्ट किया है।

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।