Damoh News: दमोह में ब्यारमा नदी का तांडव, डेढ़ दर्जन से अधिक गांव जलमग्न, 170 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर बचाया

Damoh News: दमोह में ब्यारमा नदी का तांडव, डेढ़ दर्जन से अधिक गांव जलमग्न, 170 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर बचाया Byarma river in spate

Damoh News: दमोह में ब्यारमा नदी का तांडव, डेढ़ दर्जन से अधिक गांव जलमग्न, 170 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर बचाया

Damoh News/Image Source: IBC24

Modified Date: July 30, 2025 / 05:10 pm IST
Published Date: July 30, 2025 5:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ब्यारमा नदी का कहर,
  • डेढ़ दर्जन गांव जलमग्न,
  • 170 से अधिक लोगों का रेस्क्यू, 

दमोह: Damoh News: जिले में बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेंदूखेड़ा और तारादेही क्षेत्र में हालात सबसे ज्यादा गंभीर बने हुए हैं, जहां ब्यारमा नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। ब्यारमा नदी के उफान से तेंदूखेड़ा और तारादेही क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं।

Read More : नाम अभिषेक..निकला जीशान! ड्रग्स देकर युवतियों को बनता था हवस का शिकार, मोबाइल में कई लड़कियों से चैटिंग के सबूत मिले

Damoh News: हालात की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार सुबह करीब 4 बजे से जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीमें एक्टिव हो गईं। एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों ने तेजी से राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए अब तक 170 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर नजदीकी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और ऊंचाई वाले सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया है। प्रशासन द्वारा इनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की गई है।

 ⁠

Read More : पहली पत्नी के घर में युवक की बंधी लाश मिली, करंट से मारने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

Damoh News: सूत्रों के अनुसार, सागर जिले के रहली के पास बादल फटने की वजह से ब्यारमा नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ा। नतीजतन, ब्यारमा नदी का प्रवाह जहां-जहां से गुजरा, वहां कई गांवों को जलसमाधि में डुबो दिया।

Damoh News: दमोह को पन्ना जिले से जोड़ने वाला गैसबाद पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं तेंदूखेड़ा के झापन पुल को भी ब्यारमा नदी की तेज धार बहाकर ले गई। इससे पन्ना, कटनी और जबलपुर जैसे जिलों से संपर्क मार्ग पूरी तरह बंद हो गए हैं। रास्तों में फंसे यात्री बेहद परेशान नजर आ रहे हैं।

Read More : बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, 1 अगस्त से लागू होगा नया नियम, प्रशासन ने जारी किए सख्त आदेश

Damoh News: वही इस दौरान कुछ इलाकों मे जिले कि पटेरा पुलिस कि भी बड़ी लापरवाही नजर आई,जहा कोटा के पास ब्यारमा नदी के उफान पर होने के बाद भी छोटे छोटे बच्चे नदी के बढ़ते पानी मे खेलते नजर आये, मगर मोके पर कोई भी पुलिस का जबान उन्हें रोकने के लिए मजूद नजर नहीं आया, जो कही न कही चिंता का विषय बना हुआ है, हालांकि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, लेकिन अभी भी स्थिति सामान्य नहीं कही जा सकती। प्रशासन लगातार प्रभावित क्षेत्रों में नजर बनाए हुए है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।