ट्रंप प्रशासन पांच करोड़ 50 लाख से अधिक सभी अमेरिकी वीजाधारकों की समीक्षा कर रहा
ट्रंप प्रशासन पांच करोड़ 50 लाख से अधिक सभी अमेरिकी वीजाधारकों की समीक्षा कर रहा
वाशिंगटन, 21 अगस्त (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अमेरिकी वीजा वाले पांच करोड़ 50 लाख से अधिक लोगों की समीक्षा कर रहा है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि यदि किसी वीजाधारक के ‘‘निर्धारित समय से अधिक समय तक रहने, आपराधिक गतिविधि, सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा, किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधि में शामिल होने या किसी आतंकवादी संगठन को समर्थन देने के संकेत’’ हों तो उसे अमेरिका में रहने की अनुमति देने वाले वीजा को किसी भी समय रद्द किया जा सकता है।
एसोसिएटेड प्रेस द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में विभाग ने कहा कि सभी अमेरिकी वीज़ा धारकों की “निरंतर जांच” की जाती है, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि वे दस्तावेज के लिए अयोग्य हैं या नहीं।
एपी सिम्मी सुरेश
सुरेश

Facebook



