संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी ईरान के हथियार स्तर के यूरेनियम भंडार की नहीं कर सकी है पुष्टि
संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी ईरान के हथियार स्तर के यूरेनियम भंडार की नहीं कर सकी है पुष्टि
वियना, 12 नवंबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था द्वारा सदस्य देशों को वितरित की गई एक गोपनीय रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) जून में हुए इजराइल के हमले के बाद से ईरान के हथियार स्तर के यूरेनियम भंडार की स्थिति की पुष्टि नहीं कर पाई है।
जून में, 12 दिनों के युद्ध के दौरान इजरायल ने ईरान के परमाणु स्थलों पर हमला किया था।
आईएईए ने कहा कि संवर्द्धित यूरेनियम की स्थिति पर ‘‘तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।’’
आईएईए की सितंबर में आई अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के पास 60 प्रतिशत शुद्धता तक संवर्द्धित 440.9 किलोग्राम यूरेनियम का भंडार है — जो 90 प्रतिशत के हथियार-स्तर से तकनीकी रूप से काफी करीब है।
आईएईए के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने हाल में समाचार एजेंसी एपी को दिए एक साक्षात्कार में आगाह किया था कि अगर ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम के तहत हथियार बनाने का फैसला करता है, तो इस भंडार से वह 10 परमाणु बम बना सकता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि ईरान के पास ऐसा कोई हथियार है।
ईरान लंबे समय से इस बात पर ज़ोर देता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है, लेकिन आईएईए और पश्चिमी देशों का कहना है कि तेहरान का 2003 तक एक संगठित परमाणु हथियार कार्यक्रम था।
गोपनीय रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ईरान ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को युद्ध प्रभावित स्थलों तक पहुंच प्रदान नहीं की है।
हालांकि, सितंबर की शुरुआत में काहिरा में ग्रॉसी और ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची के बीच हुए एक समझौते के बाद, तेहरान ने आईएईए को केंद्र का निरीक्षण करने की अनुमति दे दी थी।
उसी महीने बाद में, संयुक्त राष्ट्र ने ईरान पर फिर से कड़े प्रतिबंध लगा दिए, जिससे तेहरान की नाराजगी बढ़ गई और देश को काहिरा समझौते के कार्यान्वयन को रोकना पड़ा।
परमाणु हथियारों के अप्रसार पर संधि के तहत ईरान आईएईए के साथ सहयोग करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य है।
एपी सुभाष नरेश
नरेश

Facebook



