अफगानिस्तान पर सोमवार सुबह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक होगी

अफगानिस्तान पर सोमवार सुबह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक होगी

अफगानिस्तान पर सोमवार सुबह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक होगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: August 16, 2021 11:48 am IST

Afghanistan Hindi News

न्यूयॉर्क, 15 अगस्त (एपी) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) एस्टोनिया और नॉर्वे के अनुरोध पर अफगानिस्तान की स्थिति पर सोमवार को आपात बैठक करेगी।

परिषद के राजनयिकों ने रविवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस परिषद के सदस्यों को राजधानी काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद के ताजा हालात से अवगत कराएंगे।

 ⁠

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने शुक्रवार को तालिबान से अफगानिस्तान में तत्काल हमले रोकने का आग्रह किया था। उन्होंने लंबे समय से चले आ रहे गृह युद्ध को खत्म करने के लिये ”अच्छी नीयत” के साथ बातचीत करने की अपील की।

उन्होंने इन शुरुआती संकेतों पर भी अफसोस जताया था कि तालिबान अपने नियंत्रण वाले इलाकों में विशेष रूप से महिलाओं और पत्रकारों को निशाना बनाकर कठोर पाबंदियां लगा रहा है।

एपी जोहेब सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में