श्रीलंका में उत्तरी रेलवे ट्रैक के जीर्णोद्धार का काम भारत की सहायता से शुरू हुआ
श्रीलंका में उत्तरी रेलवे ट्रैक के जीर्णोद्धार का काम भारत की सहायता से शुरू हुआ
कोलंबो, 12 जनवरी (भाषा) चक्रवात से प्रभावित श्रीलंका में भारत की सहायता से उत्तरी रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू हो गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
भारत ने महावा जंक्शन से ओमानथाई तक चक्रवात से क्षतिग्रस्त उत्तरी रेलवे लाइन के पूर्ण पुनर्निर्माण के लिए पूरी सहायता देने का आश्वासन दिया है।
भारत ने श्रीलंका में राहत, पुनर्निर्माण सहायता और संपर्क बहाल करने के लिए 28 नवंबर को ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ शुरू किया था।
परिवहन मंत्रालय ने बताया कि काम शुरू होने के अवसर पर आयोजित समारोह में कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा और परिवहन मंत्री बिमल रत्नायका उपस्थित थे।
मंत्रालय के अनुसार, भारत द्वारा दिए गए 50 लाख अमेरिकी डॉलर के अनुदान से उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के महावा जंक्शन पर रविवार को पुनर्निर्माण कार्य शुरू हुआ।
यह भारत द्वारा श्रीलंका को दिए गए 45 करोड़ अमेरिकी डॉलर के पुनर्निर्माण पैकेज के तहत परियोजनाओं के कार्यान्वयन की शुरुआत है।
नवंबर में आए विनाशकारी चक्रवात ‘दित्वा’ ने श्रीलंका को बुरी तरह प्रभावित किया था, जिससे भीषण बाढ़ और भूस्खलन हुए थे तथा 600 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर की श्रीलंका यात्रा के दौरान इस पैकेज की घोषणा की गई थी।
श्रीलंका रेलवे के अनुसार, पुनर्निर्मित रेलवे लाइन के 14 अप्रैल को सिंहली और तमिल नव वर्ष से पहले पूरी तरह से शुरू होने की उम्मीद है।
पुनर्निर्माण कार्य भारतीय रेलवे द्वारा स्थापित भारतीय इंजीनियरिंग एवं निर्माण निगम ‘इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड’ द्वारा किया जाएगा।
मंत्री रत्नायका ने कहा, “महावा जंक्शन रेलवे नेटवर्क का एक महत्वपूर्ण बिंदु है। भारतीय सहायता से पांच पुल और हाथियों के आवागमन के लिए सुरंगों का निर्माण किया जाएगा।”
भाषा जितेंद्र प्रशांत
प्रशांत

Facebook


