म्यांमा में आम चुनाव के लिए तीसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न

म्यांमा में आम चुनाव के लिए तीसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न

म्यांमा में आम चुनाव के लिए तीसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न
Modified Date: January 25, 2026 / 08:49 pm IST
Published Date: January 25, 2026 8:49 pm IST

यांगून, 25 जनवरी (एपी) म्यांमा में रविवार को आम चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान संपन्न हुआ। देश में चुनावी प्रक्रिया करीब एक महीने से जारी थी और इसने पहले ही सुनिश्चित कर दिया है कि देश के सैन्य शासक और उनके सहयोगी एक नयी सरकार बनाने के लिए संसद में बहुमत हासिल कर लेंगे।

आलोचकों का कहना है कि ये चुनाव न तो स्वतंत्र हैं और न ही निष्पक्ष तथा इन्हें फरवरी 2021 में आंग सान सू ची की चुनी हुई असैन्य सरकार को सत्ता से हटाने के बाद सेना की शक्ति को वैधता प्रदान करने के लिए कराया जा रहा है।

सेना समर्थित ‘यूनियन सॉलिडैरिटी एंड डेवलपमेंट पार्टी’ (यूएसडीपी) ने पहले दो चरणों के मतदान में अधिकतर सीट जीत ली हैं। संसद के ऊपरी और निचले सदनों में 25 प्रतिशत सीट सेना के लिए आरक्षित हैं और यह प्रावधान सेना एवं उसके सहयोगियों को विधायिका पर नियंत्रण की गारंटी देता है।

मौजूदा सैन्य सरकार के प्रमुख वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग के समर्थकों और विरोधियों दोनों का यह अनुमान है कि नयी संसद का सत्र शुरू होने पर वही राष्ट्रपति पद ग्रहण करेंगे।

छह क्षेत्रों और तीन प्रांतों के 61 कस्बों में रविवार सुबह छह बजे मतदान शुरू हुआ। इनमें कई ऐसे क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां हाल के महीनों में झड़पें हुई हैं।

सशस्त्र संघर्ष के कारण चुनाव तीन चरण में कराए जा रहे हैं। पहले दो दौर के लिए मतदान क्रमश: 28 दिसंबर और 11 जनवरी को हुआ था। संसद की सभी सीट के लिए हुए चुनाव के अंतिम नतीजे इस सप्ताह के अंत में घोषित किए जाने की संभावना है।

एपी शोभना पारुल

पारुल


लेखक के बारे में