दुनिया के टॉप गेंदबाज के लिए सिरदर्द बना ये भारतीय बल्लेबाज, कहा- उन्हें बॉलिंग करना सबसे ज्यादा मुश्किल
दुनिया के टॉप गेंदबाज के लिए सिरदर्द बना ये भारतीय बल्लेबाज, कहा- उन्हें बॉलिंग करना सबसे ज्यादा मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया । दुनिया सबसे बेहतरीन और नंबर वन फास्ट बॉलर पैट कमिंस ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा को बॉलिंग करना सबसे परेशानी भरा है। पैट कमिंस ने भारत के मध्यक्रम के बैट्समैन को अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा परेशानी का सबब बताया है। बता दें कि पुजारा नंबर तीन पर अपनी बेजोड़ बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं। पुजारा ने 2018-19 में भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभायी थी। पुजारा ने उस सीरीज में 1258 गेंदों का सामना किया था और इसमें उन्होंने 521 रन बनाए थे और टॉप स्कोरर थे।
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में बीच सड़क पर बाइक सवारों से वसूली करते नजर आई पुलिस, RJD…
पैट कमिंस से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ (एसीए) द्वारा आयोजित सवाल जवाब के कार्यक्रम में जब पूछा गया कि किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल लगता है तब उन्होंने भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा का नाम लिया। उन्होंने कहा, ”दुर्भाग्य से ऐसे कई बल्लेबाज हैं। लेकिन मैं एक ऐसे बल्लेबाज का नाम लूंगा, जो सबसे हटकर हैं और वह भारत के (चेतेश्वर) पुजारा हैं। वह हमारे लिए असली सिरदर्द थे।”
ये भी पढ़ें- दो गज़ दूरी, है बहुत जरूरी, ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने दिया संदेश
बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौर में तीन शतक और एक अर्धशतक की मदद से 521 रन बनाए थे, जिससे भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहा था। इंटरव्यु के दौरान ही पैट कमिंस ने याद किया कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पुजारा को आउट करने में कैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।कमिंस ने कहा, ”वह (पुजारा) सीरीज में उनकी तरफ से चट्टान की तरह खड़े हो जाते हैं। उन्हें आउट करना बेहद मुश्किल था। वह दिन प्रतिदिन गजब की एकाग्रता बनाए रखते थे। मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में उन्हें आउट करना सबसे मुश्किल है।
पुजारा को इस सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया था। उन्होंने साबित किया कि एक खिलाड़ी अपने धैर्य और एकाग्रता से सारा अंतर पैदा कर सकता है।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">"He
makes you feel like a million bucks every time after speaking to
him"<br><br>Pat Cummins with an insight into
getting the best out of the Aussie team.<a
href="https://twitter.com/hashtag/DirectHit?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#DirectHit</a>
| <a
href="https://twitter.com/GilletteAU?ref_src=twsrc%5Etfw">@GilletteAU</a>
<a
href="https://t.co/L7mbDsiFP2">pic.twitter.com/L7mbDsiFP2</a></p>—
cricket.com.au (@cricketcomau) <a
href="https://twitter.com/cricketcomau/status/1254577496986488835?ref_src=twsrc%5Etfw">April
27, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

Facebook



