Real life Tarzan : ये है ‘असली टार्जन’ ! जंगलों में बिताए 41 साल..महिलाओं की उप​स्थिति और सेक्स के बारे भी नहीं जानता

Real life Tarzan : ये है 'असली टार्जन' ! जंगलों में बिताए 41 साल..महिलाओं की उप​स्थिति और सेक्स के बारे भी नहीं जानता

Real life Tarzan :  ये है ‘असली टार्जन’ ! जंगलों में बिताए 41 साल..महिलाओं की उप​स्थिति और सेक्स के बारे भी नहीं जानता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: June 27, 2021 4:25 pm IST

Real life Tarzan 

वियतनाम । क्या आपने कभी सुना है कि किसी इंसान ने पूरी जिंदगी जंगल में बिता दिया और बाहर की दुनिया उसने देखी भी नहीं। खास बात यह भी कि उसे ये भी नहीं पता हो कि दुनिया को चलाने के लिए पुरुषों के अलावा महिलाओं की भी जरूरत होती है। लेकिन ऐसा भी एक शख्स है, हम आपको बता रहे हैं, वियतनाम के इस रियल लाइफ टार्जन को इन सब बातों की कोई जानकारी नहीं है।

read more: छत्तीसगढ़ में हर जिले से 36-36 शिक्षकों को दिया जाएगा पुरस्कार, स्कूल शिक्षा मंत्री ने की बड़ी घोषणा, जानें वजह

बता दें कि वियतनाम में 49 साल के ‘हो वन’ रहते हैं, पिछले 8 साल पहले ही उन्होंने बाहर की दुनिया के इंसानों को देखा है, इससे पहले उन्होंने 41 साल की जिंदगी में सिर्फ अपने भाई और पिता को ही देखा था। हालाकि ‘हो वन’ अब अपने पिता के साथ एक गांव में निवास करते हैं, बीते 8 साल से वो इस गांव में रहकर यहां का रहन-सहन सीखने की कोशिश कर रहे हैं, इन्हे आठ साल पहले जंगल से लाया गया था।

 ⁠

read more: खुशखबरी: जुलाई से लगेगी 12-18 उम्र वर्ग के बच्चों को वैक्सीन, तीसरी लहर से पहले इस दवा कंपनी का ट्रायल पूरा

दरअसल, इनके परिवार के लोग 1972 में वियतनाम युद्ध के दौरान अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गया था, इसके बाद वो जंगल में छिप गए, हो वन की मां की मौत हवाई हमले में हो गई जिसके बाद वो अपने पिता के साथ रहते थे। लेकिन इंसान क्या होता है, इसकी उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी, वो सिर्फ अपने पिता को जानते थे, इसके अलावा उन्होंने सिर्फ जानवर ही देखे थे, इंसानों को नहीं।

read more: भारत को जनसंख्या बढ़ाने की ज़रूरत..ऐसा नहीं किया तो बढ़ेगी मुसीबत, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ने दिया ये तर्क…देखिए

Docastaway रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके परिवार को लोगों ने एक गांव में बसाया ताकि वो इंसानों के बीच रहना सीख सकें, जंगल में ‘हो वन’ ने सिर्फ पिता को देखा था, इसी कारण महिलाओं के बारे में उसे कुछ पता ही नहीं थी, जब उससे महिला क्या होती है ये पूछा गया तो उसने जवाब दिया कि उसके पिता ने इस बारे में उसे कुछ नहीं बताया है, अब गांव में पहली बार उसने महिला को देखा है।


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.