ब्रिटेन में रहकर यूरोप में रूस के लिए जासूसी करने के आरोप में बुल्गारिया के तीन नागरिकों दोषी करार

ब्रिटेन में रहकर यूरोप में रूस के लिए जासूसी करने के आरोप में बुल्गारिया के तीन नागरिकों दोषी करार

ब्रिटेन में रहकर यूरोप में रूस के लिए जासूसी करने के आरोप में बुल्गारिया के तीन नागरिकों दोषी करार
Modified Date: March 7, 2025 / 08:59 pm IST
Published Date: March 7, 2025 8:59 pm IST

लंदन, सात मार्च (एपी) लंदन की एक अदालत ने बुल्गारिया के तीन नागरिकों को शुक्रवार को रूस के लिए जासूसी करने का दोषी ठहराया।

ब्रिटेन में रहने वाले तीनों लोगों पर आरोप है कि उन्होंने रूस की ओर से यूरोप में निगरानी करने के आदेश पर काम करते हुए लोगों की जान को खतरे में डाला।

नवंबर में शुरू हुए मुकदमे में शुक्रवार को लंदन के ‘केंद्रीय फौजदारी अदालत’ ने 33 वर्षीय कैटरीन इवानोवा, 30 वर्षीय वान्या गेबेरोवा और 39 वर्षीय तिहोमिर इवानोव इवानचेव को दोषी ठहराया।

 ⁠

एपी जितेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में