डाकघर में गोलीबारी के बाद हमलावार ने खुद को भी किया खत्म, तीन कर्मचारियों की मौत

अमेरिका के मेम्फिस में एक डाकघर में गोलीबारी में हमलावर समेत तीन कर्मचारियों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - October 13, 2021 / 12:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

Post office shooting in Memphis : मेम्फिस (अमेरिका), (एपी) अमेरिका के मेम्फिस में एक डाकघर में गोलीबारी में हमलावर समेत तीन कर्मचारियों की मौत हो गई।

हमलावर ने हमला करने के बाद कथित रूप से खुद को गोली मार ली थी। इस सप्ताह टेनेसी शहर में या उसके पास हुई गोलीबारी की यह तीसरी घटना है।

यह भी पढ़ें: 20,000 छात्र-छात्राओं को डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराएगी ये ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी, देखें किसे मिलेगा लाभ

अमेरिकी डाक निरीक्षक (यूएसपीएस) सुसान लिंक ने बताया कि मेम्फिस के दक्षिण-पूर्व में ईस्ट लामार कैरियर एनेक्स में हुई गोलीबारी के बाद तीन कर्मचारी मृत मिले। गोलीबारी के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। कर्मचारियों की भी अभी तक पहचान नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: ‘जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था’..कलेक्टर के घर तंज भरा लेटर छोड़ने वाले चोर गिरफ्तार

घटना के बाद डाकघर की ओर जाने वाली सड़क को पुलिस ने घंटों तक बंद रखा। एक सफेद कार को भी वहां से कब्जे में लिया गया, लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह किसकी कार है।

यूएसपीएस ने एक बयान में कहा, ‘‘ डाक विभाग मेम्फिस में आज (मंगलवार को) हुई घटना से दु:खी है। मृतकों के परिवार, दोस्त और सहकर्मियों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।’’

यह भी पढ़ें:  कवर्धा में पुलिस कार्रवाई के विरोध में भाजपा और हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, गिरफ्तार कार्यकर्ताओं के रिहाई की मांग की