'जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था'..कलेक्टर के घर तंज भरा लेटर छोड़ने वाले चोर गिरफ्तार | 'I didn't have to lock when there was no money'.

‘जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था’..कलेक्टर के घर तंज भरा लेटर छोड़ने वाले चोर गिरफ्तार

'जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था'..कलेक्टर के घर तंज भरा लेटर छोड़ने वाले चोर गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : October 12, 2021/11:41 pm IST

देवास। दो दिन पहले देवास में डिप्टी कलेक्टर के सरकारी निवास पर चोरी करने और तंज भरे अंदाज में चिट्ठी छोड़ने वाले शातिर चोर गिरफ्तार हो गए हैं… .. कोतवाली थाना क्षेत्र का चर्चाओं में रहा चोरी यह का मामला पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया था…

ये भी पढ़ें: कवर्धा में पुलिस कार्रवाई के विरोध में भाजपा और हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, गिरफ्तार कार्यकर्ताओं के रिहाई की मांग की

दरअसल पिछले दिनों डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड़ के सरकारी आवास में चोरी का मामला सामने आया था,.. मामला इसलिए ज्यादा चर्चा में था क्योंकि चोर ज्यादा सामान नहीं मिलने से नाराज हो गए थे और चोर अपने हाथों से लिखी हुई एक चिट्ठी छोड़ गए थे… जिसमें लिखा था कि जब पैसे नहीं थे लाक नहीं करना था।

ये भी पढ़ें: अमेजन वंचित समुदाय के 20,000 छात्र-छात्राओं को डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराएगी

कलेक्टर…फिलहाल में गौड़ खातेगांव में एसडीएम के पद पर पदस्थ है। उनका शहर के सिविल लाइन में सरकारी आवास है। इसलिए करीब 15 दिन से उनका घर सूना था। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।