दक्षिणपूर्वी ईरान में संघर्ष में तीन की मौतः सांसद

दक्षिणपूर्वी ईरान में संघर्ष में तीन की मौतः सांसद

दक्षिणपूर्वी ईरान में संघर्ष में तीन की मौतः सांसद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: February 24, 2021 1:33 pm IST

तेहरान, 24 फरवरी (एपी) पाकिस्तान की सीमा के पास ईरान के सरावान शहर में संघर्षों में तीन लोगों की मौत हो गई है।

अर्द्ध सरकारी समाचार एजेंसी आईएलएनए ने यह खबर दी है।

सोमवार को ईंधन तस्करों ने सीमा पर गोलीबारी कर दी थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद मंगलवार को गुस्साई भीड़ जिला गवर्नर के दफ्तर में घुस गई।

 ⁠

संसद में सरावान के प्रतिनिधि मलक फाज़ेली के हवाले से आईएलएनए ने मंगलवार को खबर दी, “ जहां तक मैं जानता हूं, अस्पताल ले जाते समय तीन लोगों की मौत हो गई।“

यह स्पष्ट नहीं है कि सभी तीन लोगों की मौत सरहद पर हुई गोलीबारी में हुई है या एक शख्स की जान जिला गवर्नर के दफ्तर में हुए हंगामे में गई है।

फाजेली ने कहा कि आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से तीन को छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि शहर में अब शांति है।

सीमा की दूसरी तरफ पाकिस्तान में अधिकारियों ने भी जन हानि पर दुख जताया है और दोनों देशों की सरकार से इसकी जांच करने की गुजारिश की है।

बलूचिस्तान प्रांतीय असेम्बली के सदस्य सना उल्लाह बलूच ने एक स्थानीय टीवी से कहा कि उन्होंने लोगों की मौत के बारे में सुना है।

उन्होंने कहा, “ हमारे बेरोज़गार युवा बेरोजगारी की वजह से (ईरान) जाते हैं। वे वहां सिर्फ मजे करने नहीं जाते हैं।“

बलूच ने यह टिप्पणी प्रदर्शनकारियों के सरावान में एक थाने और गवर्नर दफ्तर में घुसने को लेकर की है।

उन्होंने कहा, “ पाकिस्तान और ईरान की सरकार को एक नीति बनानी चाहिए.. ताकि इन लोगों को गोली, लाठी और उत्पीड़न का सामना ना करना पड़े।“

एपी

नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में