टाइम पत्रिका ने ‘आर्किटेक्ट्स ऑफ एआई’ को 2025 के लिये ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ नामित किया
टाइम पत्रिका ने ‘आर्किटेक्ट्स ऑफ एआई’ को 2025 के लिये ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ नामित किया
न्यूयॉर्क, 11 दिसंबर (एपी) टाइम पत्रिका ने बृहस्पतिवार को ‘आर्किटेक्ट्स ऑफ एआई’ को 2025 के लिये ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ नामित किया।
पत्रिका ने 2025 को वह वर्ष बताया जब कृत्रिम बुद्धिमत्ता की क्षमता “तेजी से सामने आई” और अब पीछे मुड़ने का सवाल ही नहीं है।
टाइम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “सोचने वाली मशीनों का युग लाने, मानवता को विस्मित और चिंतित करने, वर्तमान को रूपांतरित करने और संभावनाओं से परे जाने के लिए, आर्किटेक्ट्स ऑफ एआई को टाइम पत्रिका द्वारा 2025 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है।”
पत्रिका ने चर्चा कर उन लोगों का चयन किया — “वह व्यक्ति जिन्होंने एआई की कल्पना की, डिजाइन किया और बनाया” — न कि तकनीक को, हालांकि इसके लिए कुछ पूर्व उदाहरण भी थे।
प्रधान संपादक सैम जैकब्स ने चयन की व्याख्या करते हुए कहा, “हमने केवल व्यक्तियों का चयन नहीं किया, बल्कि समूहों का भी चयन किया, और हमारे संस्थापकों की कल्पनाओं से कहीं अधिक महिलाओं को (हालांकि फिर भी पर्याप्त नहीं), और कभी-कभी एक विचार को भी: जैसे 1988 में संकटग्रस्त पृथ्वी, या 1982 में पर्सनल कंप्यूटर।”
उन्होंने कहा, “एप्पल के स्टीव जॉब्स के बजाय पर्सनल कंप्यूटर को चुने जाने को लेकर जो नाटकीय घटनाक्रम हुआ, वह बाद में किताबों और एक फिल्म का विषय बन गया।”
पोप लियो 16वें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी भी इसके लिये दावेदारों में थे।
एपी प्रशांत नरेश
नरेश

Facebook



