सिक्किम में राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर आठ अगस्त प्रात: नौ बजे तक यातायात रहेगा निलंबित : अधिकारी
सिक्किम में राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर आठ अगस्त प्रात: नौ बजे तक यातायात रहेगा निलंबित : अधिकारी
गंगटोक, छह अगस्त (भाषा) सिक्किम में राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर कोरोनेशन ब्रिज से चित्रे तक उसके इस प्रमुख खंड पर यातायात आठ अगस्त को सुबह नौ बजे तक निलंबित रहेगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस सड़क को पहले ही तीन से छह अगस्त तक बंद कर दिया गया था और अब सुरक्षा चिंताओं के कारण इसे बढ़ा दिया गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) की अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग (भूमि एवं यातायात) अधिनियम, 2002 की धारा 33 के तहत इस खंड को अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है, क्योंकि इसका उद्देश्य एनएच-10 के प्रभावित खंड पर चलने वाले सभी वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
यह राजमार्ग सेवोके से रंगपो तक जाता है।
अधिसूचना में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान सभी श्रेणी के वाहनों का आवागमन निलंबित रहेगा।
एनएचआईडीसीएल ने जनता से सहयोग करने और राजमार्ग बंद रहने के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील की है।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश

Facebook



