तुर्किये ने हमले की साजिश रचने के आरोप में आईएस के कई संदिग्धों को हिरासत में लिया

तुर्किये ने हमले की साजिश रचने के आरोप में आईएस के कई संदिग्धों को हिरासत में लिया

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 08:34 AM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 08:34 AM IST

इस्तांबुल, 26 दिसंबर (एपी) तुर्किये की पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक साथ छापेमारी की कई कार्रवाई कीं और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के 100 से अधिक संदिग्ध सदस्यों को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इन संदिग्धों पर क्रिसमस और नववर्ष के समारोहों पर हमलों की साजिश रचने का आरोप है।

इस्तांबुल के मुख्य लोक अभियोजक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकवादी समूह ने जश्न के दौरान, खासतौर पर गैर-मुस्लिम समुदाय के लोगों को निशाना बनाने का आह्वान किया था।

बयान में कहा गया कि कार्यालय ने 137 संदिग्धों के खिलाफ वारंट जारी किए थे, जिनमें से 115 को हिरासत में लिया गया है। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने कई हथियार, कारतूस और दस्तावेज भी जब्त किए।

बयान के अनुसार, 124 स्थानों पर छापे मारे गए।

ये गिरफ्तारियां ऐसे समय में हुई हैं जब कुछ दिन पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने सीरिया में व्यापक सैन्य हमले किए थे, जिनका उद्देश्य आईएस के लड़ाकों और हथियार के ठिकानों को ‘‘खत्म’’ करना था।

ये हमले घात लगाकर किए गए हमले के जवाब में थे, जिसके लिए आईएस को जिम्मेदार ठहराया गया था। इस हमले में दो अमेरिकी सैनिकों तथा एक अमेरिकी असैन्य दुभाषिये की मौत हो गई थी।

एपी सुरभि खारी

खारी