चट्टान से टकराने के बाद खाई में गिरा ट्रक, 18 मजदूरों की मौत, 11 की हालत गंभीर
चट्टान से टकराने के बाद खाई में गिरा ट्रक, 18 मजदूरों की मौतः Truck fell into a ditch after hitting a rock, 18 workers died
जकार्ता : इंडोनेशिया के वेस्ट पापुआ प्रांत में बुधवार को सोने की एक अवैध खदान के पास 29 लोगों को लेकर जा रहा एक ट्रक पहाड़ी से टकरा गया जिससे 18 लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। ट्रक में खनिक और उनके परिवारों के सदस्य सवार थे, जो ईस्टर मनाने के लिए पश्चिम पापुआ प्रांत की राजधानी मनोक्वारी की ओर जा रहे थे।
Read more : फिर बदला मौसम का मिजाज, देर शाम छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, जाने अपने इलाके का हाल
स्थानीय पुलिस प्रमुख परिसियन हरमन गुल्टोम ने कहा कि यह हादसा उस समय हुआ जब अरफाक पर्वतीय जिले के मिन्याम्बो गांव में एक खनन क्षेत्र में काम करने के बाद लोग ट्रक में सवार हो कर जा रहे थे, उसी दौरान उनका ट्रक चट्टान से टकराया और लुढ़कता हुआ नीचे आ गया।
Read more : कोरोना के चलते कई स्कूल फिर बंद, लगेंगी ऑनलाइन क्लासेस
इस हादसे में बचे हुए लोगों ने कहा कि एक पहाड़ी पर जाते समय ट्रक के इंजन ने काम करना बंद कर दिया और एक चट्टान से टकराने से पहले पीछे की ओर लुढ़क गया, जिसमें एक बच्चे और चालक सहित 13 लोगों की तुरंत मौत हो गई। हादसे में घायल हुए 16 लोगों को दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पांच लोगों की मौत हो गयी। घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

Facebook



