चट्टान से टकराने के बाद खाई में गिरा ट्रक, 18 मजदूरों की मौत, 11 की हालत गंभीर

चट्टान से टकराने के बाद खाई में गिरा ट्रक, 18 मजदूरों की मौतः Truck fell into a ditch after hitting a rock, 18 workers died

चट्टान से टकराने के बाद खाई में गिरा ट्रक, 18 मजदूरों की मौत, 11 की हालत गंभीर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: April 13, 2022 7:25 pm IST

जकार्ता : इंडोनेशिया के वेस्ट पापुआ प्रांत में बुधवार को सोने की एक अवैध खदान के पास 29 लोगों को लेकर जा रहा एक ट्रक पहाड़ी से टकरा गया जिससे 18 लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। ट्रक में खनिक और उनके परिवारों के सदस्य सवार थे, जो ईस्टर मनाने के लिए पश्चिम पापुआ प्रांत की राजधानी मनोक्वारी की ओर जा रहे थे।

Read more :  फिर बदला मौसम का मिजाज, देर शाम छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, जाने अपने इलाके का हाल 

स्थानीय पुलिस प्रमुख परिसियन हरमन गुल्टोम ने कहा कि यह हादसा उस समय हुआ जब अरफाक पर्वतीय जिले के मिन्याम्बो गांव में एक खनन क्षेत्र में काम करने के बाद लोग ट्रक में सवार हो कर जा रहे थे, उसी दौरान उनका ट्रक चट्टान से टकराया और लुढ़कता हुआ नीचे आ गया।

 ⁠

Read more : कोरोना के चलते कई स्कूल फिर बंद, लगेंगी ऑनलाइन क्लासेस 

इस हादसे में बचे हुए लोगों ने कहा कि एक पहाड़ी पर जाते समय ट्रक के इंजन ने काम करना बंद कर दिया और एक चट्टान से टकराने से पहले पीछे की ओर लुढ़क गया, जिसमें एक बच्चे और चालक सहित 13 लोगों की तुरंत मौत हो गई। हादसे में घायल हुए 16 लोगों को दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पांच लोगों की मौत हो गयी। घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।