वाशिंगटन, 19 मई (एपी) रूस-यूक्रेन में युद्धविराम की दिशा में प्रगति की आस के बीच सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दो घंटे से अधिक समय तक फोन पर बातचीत की।
इससे पहले दिन में, व्हाइट हाउस ने कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस युद्ध की स्थिति को लेकर ‘निराश’ हैं और उन्होंने यूक्रेन-रूस के बीच युद्धविराम की दिशा में प्रगति की आस के साथ पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ अलग-अलग बात करने की योजना बनायी है।
पुतिन ने इस कॉल के बाद कहा कि मॉस्को यूक्रेन में लड़ाई को समाप्त करने की दिशा में काम करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि रूस एक ‘‘शांतिपूर्ण समझौते’’ के पक्ष में है और दोनों पक्षों के अनुकूल समझौता करने की आवश्यकता होगी।
पुतिन ने ट्रंप के साथ बातचीत को ‘‘स्पष्ट और सार्थक’’ भी बताया।
हालांकि, व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं के बीच बातचीत का विवरण तत्काल साझा नहीं किया है।
इससे पहले, ट्रंप ने सप्ताहांत में एक सोशल मीडिया पोस्ट में उम्मीद जताई कि युद्धविराम के लिहाज से सोमवार एक ‘सार्थक दिन’ साबित होगा। ट्रंप अपने इस प्रयास के तहत नाटो नेताओं से भी फोन के जरिये बातचीत करेंगे।
लेकिन ट्रंप के फोन कॉल से पहले, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि अगर ट्रंप को लगता है कि पुतिन बातचीत के बारे में गंभीर नहीं हैं, तो वह युद्ध को समाप्त करने के प्रयास से पीछे हटने के लिए ‘पूरी तरह से तैयार’ हैं।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पिछले सप्ताह रूस और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच इस्तांबुल में हुई वार्ता को देखते हुए इस बातचीत को “महत्वपूर्ण” बताया, जो मार्च 2022 के बाद पहली ऐसी वार्ता है।
एपी शफीक संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)