नुक, 17 जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण का विरोध करने के कारण फरवरी से आठ यूरोपीय देशों से आने वाले सामान पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाएंगे।
उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यदि अमेरिका द्वारा ‘ग्रीनलैंड की पूर्ण और कुल खरीद’ के लिए कोई समझौता नहीं होता है तो डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, नीदरलैंड और फिनलैंड को इस शुल्क का सामना करना पड़ेगा, जिसे एक जून को बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया जाएगा ।
एपी
राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल