ट्रंप अलास्का शिखर सम्मेलन में पुतिन को यूक्रेन के साथ युद्धविराम के लिए मनाना चाहते हैं : मैक्रों

ट्रंप अलास्का शिखर सम्मेलन में पुतिन को यूक्रेन के साथ युद्धविराम के लिए मनाना चाहते हैं : मैक्रों

ट्रंप अलास्का शिखर सम्मेलन में पुतिन को यूक्रेन के साथ युद्धविराम के लिए मनाना चाहते हैं : मैक्रों
Modified Date: August 13, 2025 / 08:55 pm IST
Published Date: August 13, 2025 8:55 pm IST

बर्लिन, 13 अगस्त (एपी) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक में ‘‘बिल्कुल स्पष्ट’’ कहा था कि अमेरिका अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर सम्मेलन में युद्धविराम के लक्ष्य को हासिल करना चाहता है।

ट्रंप, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अन्य यूरोपीय नेताओं के बीच ऑनलाइन माध्यम से हुई बैठक के बाद मैक्रों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन और रूस के बीच युद्धविराम को प्राथमिकता दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि ‘‘यूक्रेन से संबंधित क्षेत्रीय मुद्दों पर… केवल यूक्रेन के राष्ट्रपति ही बातचीत करेंगे।’’

 ⁠

मैक्रों ने कहा कि रूसी नेता के साथ अपनी बैठक के बाद, ट्रंप ‘‘भविष्य में एक त्रिपक्षीय बैठक’’ की भी मांग करेंगे, जिसमें ट्रंप, पुतिन और जेलेंस्की शामिल हों।

मैक्रों ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि यह (त्रिपक्षीय) बैठक यूरोप में या किसी तटस्थ देश में आयोजित हो सकती है, जो सभी पक्षों को स्वीकार्य हो।’’

एपी शफीक धीरज

धीरज


लेखक के बारे में