महिलाओं पर ट्रंप की टिप्पणी ‘‘हर किसी के लिए अपमानजनक है’’ : कमला हैरिस

महिलाओं पर ट्रंप की टिप्पणी ‘‘हर किसी के लिए अपमानजनक है’’ : कमला हैरिस

महिलाओं पर ट्रंप की टिप्पणी ‘‘हर किसी के लिए अपमानजनक है’’ : कमला हैरिस
Modified Date: October 31, 2024 / 11:03 pm IST
Published Date: October 31, 2024 11:03 pm IST

मैडिसन (अमेरिका), 31 अक्टूबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी कि वह महिलाओं की रक्षा करेंगे ‘‘चाहे महिलाएं इसे पसंद करें या नहीं’’ यह दर्शाता है कि वह महिलाओं के अधिकारों और निर्णय लेने की उनकी क्षमता को नहीं समझते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह हर किसी के लिए अपमानजनक है।’’

हैरिस ने कहा, ‘‘यह पूर्व राष्ट्रपति द्वारा महिलाओं के बारे में उनके विचारों के खुलासे की एक लंबी श्रृंखला का एक और हिस्सा है।’’

 ⁠

ट्रंप ने सार्वजनिक कार्यक्रमों और सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया है कि वह ‘‘महिलाओं की सुरक्षा’’ करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि वे ‘‘गर्भपात के बारे में न सोचें।’’

एपी

धीरज

देवेंद्र


लेखक के बारे में