ट्रंप की चेतावनी; नूरी अल-मलिकी सत्ता में आए तो अमेरिका इराक का समर्थन नहीं करेगा
ट्रंप की चेतावनी; नूरी अल-मलिकी सत्ता में आए तो अमेरिका इराक का समर्थन नहीं करेगा
वाशिंगटन, 28 जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को इराक को आगाह किया कि अगर उसके पूर्व प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी फिर से सत्ता में आते हैं, तो अमेरिका देश का समर्थन नहीं करेगा।
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कुछ दिन पहले ‘कोऑर्डिनेशन फ्रेमवर्क’ नाम के प्रमुख राजनीतिक गठबंधन ने नूरी अल-मलिकी का समर्थन करने की घोषणा की थी। इस गठबंधन में प्रमुख शिया दल भी शामिल हैं।
अमेरिकी प्रशासन नूरी अल-मलिकी को ईरान का करीबी मानता है।
ट्रंप ने अल-मलिकी का विरोध करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘जब पिछली बार मलिकी सत्ता में थे, तब देश गरीबी और पूरी तरह अराजकता में चला गया था। ऐसा दोबारा नहीं होने दिया जाना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी गलत नीतियों और विचारधाराओं के कारण अगर वे चुने जाते हैं, तो अमेरिका इराक की मदद नहीं करेगा और अगर अमेरिका मदद के लिए वहां नहीं होगा, तो इराक के पास सफलता, समृद्धि या आजादी की कोई संभावना नहीं होगी।’’
पश्चिम एशिया में स्थिति लगातार तनावपूर्ण होती जा रही है और ट्रंप ईरान पर नए हमले करने पर विचार कर रहे हैं। अमेरिका द्वारा 2003 में सद्दाम हुसैन को सत्ता से हटाए जाने के बाद से ईरान इराक की सरकार में गहरा प्रभाव बनाए हुए है।
एपी खारी सुरभि
सुरभि


Facebook


