Ajit Pawar Biography: नहीं रहे डिप्टी सीएम अजित पवार, जन्म से लेकर राजनीति में एंट्री तक, एक क्लिक में ‘दादा’ के बारे में जानें सब कुछ

Ajit Pawar Biography: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई।

Ajit Pawar Biography: नहीं रहे डिप्टी सीएम अजित पवार, जन्म से लेकर राजनीति में एंट्री तक, एक क्लिक में ‘दादा’ के बारे में जानें सब कुछ

Ajit Pawar History/Image Credit: IBC24.in

Modified Date: January 28, 2026 / 11:18 am IST
Published Date: January 28, 2026 10:37 am IST
HIGHLIGHTS
  • महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया।
  • हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार समेत विमान सवार 5 लोगों की मौत हो गई।
  • DGCA ने इस हादसे में 5 लोगों के मौत की पुष्टि की है।

Ajit Pawar Biography: पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती में बुधवार सुबह एक भीषण विमान हादसा हुआ। यहां महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। इस हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार समेत विमान सवार 5 लोगों की मौत हो गई (ajit pawar viman crash) । DGCA ने इस हादसे में 5 लोगों के मौत की पुष्टि कर दी है। वहीं इस हादसे की खबर सामने आने के बाद डिप्टी सीएम अजीत पवार का परिवार बारामती के लिए रवाना हो गया है। ये भी जानकारी सामने आई है कि, शरद पवार की बेटी और अजित पवार की बहन सुप्रिया सुले भी बारामती के लिए रवाना हो गई है। इस हादसे के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उनके 1 PSO और 1 अटेंडेंट, 2 क्रू (PIC+FO) विमान में सवार थे।

यह घटना उस समय सामने आई है, जब अजित पवार जिले में चुनाव प्रचार के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले थे। उपमुख्यमंत्री अजित पवार बुधवार, 28 जनवरी 2026 को बारामती तालुका में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव प्रचार के तहत कई सभाओं को संबोधित करने वाले थे।

अजित पवार कौन हैं?  (Ajit Pawar History)

Ajit Pawar Biography: अजित पवार (ajit pawar kaun hai) महाराष्ट्र की राजनीति में एक जाना माना नाम है। अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता हैं (ajit pawar party name) और इस समय महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के पद पर पदस्थ थे। अजित पवार ने पिछले साल अपने चाचा और दिग्गज नेता शरद पवार से अलग होकर भाजपा–शिवसेना गठबंधन सरकार का दामन थाम लिया था। इसके बाद उन्हें महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाया गया था।

अजित पवार का जन्म 22 जुलाई 1959 को अहमदनगर जिले के देवलाली प्रवरा में हुआ था। अजित पवार, शरद पवार के बड़े भाई अनंतराव पवरा के बेटे हैं। अजित पवार के पिता अनंतराव पवार मशहूर फिल्म निर्देशक वी. शांताराम के साथ ‘राजकमल स्टूडियो’ में काम करते थे। अजित पवार की शादी सुनेत्रा पवार से हुई और उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम पार्थ पवार और जय पवार है। अजित चाहते तो बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना सकते थे, लेकिन उन्होंने अपने चाचा की तरह राजनीति की ओर कदम बढ़ाया।

सीएम के पद पर रही दादा भाई की नजर

Ajit Pawar History:  अजित पवार को लोग प्यार से ‘दादा’ कहकर भी संबोधित करते थे। (Ajit Pawar Biography) अजित पवार साफ-साफ बोलने वाले नेता माने जाते है। ऐसा माना जाता है कि, अजित पवार हमेशा से महाराष्ट्र के सीएम बनना चाहते थे। 2009 के विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें डिप्टी सीएम नहीं बनाए जाने से वह नाराज हो गए थे, लेकिन दिसंबर 2010 में उन्होंने छगन भुजबल की जगह यह पद हासिल कर लिया। इतना ही नहीं अजित पवार ने कई बार तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की खुलकर आलोचना भी की थी।

अजित पावर ने कैसे की राजनीति में एंट्री

Ajit Pawar Biography:  अजित पवार ने राजनीति की शुरुआत परिवार की पारंपरिक राह गन्ना सहकारी समितियों के जरिए से की। 1991 में वे पहली बार बारामती से सांसद चुने गए थे, लेकिन छह महीने बाद ही उन्होंने सांसद पद छोड़ दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि, उसी समय शरद पवार उस समय रक्षा मंत्री बने थे। इसके बाद (Ajit Pawar Biography) अजित ने विधानसभा चुनाव जीता और राज्य की राजनीति में सक्रिय हो गए। जब शरद पवार मुख्यमंत्री बने, तब अजित पवार को अलग-अलग विभागों में राज्य मंत्री बनाया गया था।

इन्हे भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.