जापान के उत्तरी तट पर 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी
जापान के उत्तरी तट पर 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी
तोक्यो, आठ दिसंबर (एपी)उत्तरी जापान में सोमवार को 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे क्षेत्र के तटीय इलाकों में 40 सेंटीमीटर तक की सुनामी आई। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने यह जानकारी दी।
एजेंसी ने बताया कि भूकंप के सबसे तेज झटके जापान के मुख्य होंशू द्वीप के सबसे उत्तरी प्रान्त आओमोरी के ठीक पूर्व और होक्काइडो द्वीप के ठीक दक्षिण में महसूस किये गए। उसने बताया कि होक्काइडो प्रान्त के उराकावा शहर और आओमोरी प्रान्त के मुत्सु ओगावारा बंदरगाह पर 40 सेंटीमीटर की सुनामी आई।
सरकारी प्रसारक एनएचके की खबर के मुताबिक, आओमोरी के हाचिनोहे कस्बे के एक होटल में कई लोग घायल हो गए।
प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने संवाददाताओं को दिए संक्षिप्त बयान में कहा कि सरकार ने नुकसान की सीमा का तत्काल आकलन करने के लिए एक आपातकालीन कार्यबल का गठन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों के जीवन को सर्वोपरि रख रहे हैं और हर संभव प्रयास कर रहे हैं।’’
एनएचके की खबर के मुताबिक, क्षेत्र में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा जांच की जा रही है।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप

Facebook



