इंडोनेशिया के रुआंग ज्वालामुखी में कई बड़े विस्फोट के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया

इंडोनेशिया के रुआंग ज्वालामुखी में कई बड़े विस्फोट के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया

Edited By :  
Modified Date: April 18, 2024 / 12:39 AM IST
,
Published Date: April 18, 2024 12:39 am IST

जकार्ता, 17 अप्रैल (भाषा) इंडोनेशिया के अधिकारियों ने रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट से बड़े क्षेत्र में राख फैलने के बाद बुधवार को सुनामी का अलर्ट जारी किया।

अधिकारियों ने 11 हजार से ज्यादा लोगों को इलाका छोड़ने का निर्देश दिया गया है।

इंडोनेशिया ज्वालामुखी विज्ञान और भूवैज्ञानिक आपदा न्यूनीकरण केंद्र ने कहा सुलावेसी द्वीप के उत्तर में स्थित ज्वालामुखी में बीते 24 घंटे के दौरान कम से कम पांच बड़े विस्फोट हुए हैं। अधिकारियों ने अपने ज्वालामुखी अलर्ट का स्तर बढ़ाकर उच्चतम कर दिया है।

कम से कम 800 निवासी बुधवार तक इलाका छोड़ चुके थे। इंडोनेशिया में 120 सक्रिय ज्वालामुखी हैं।

अधिकारियों ने पर्यटकों और अन्य लोगों से रुआंग ज्वालामुखी से कम से कम छह किमी दूर रहने का आग्रह किया।

अधिकारियों को चिंता है कि ज्वालामुखी का एक हिस्सा समुद्र में गिर सकता है और सुनामी उत्पन्न कर सकता है, जैसा 1871 के विस्फोट में हुआ था।

एपी नोमान प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)