कोसोवो में अशांति से निपटने के लिए कमांडो यूनिट भेजेगा तुर्किये |

कोसोवो में अशांति से निपटने के लिए कमांडो यूनिट भेजेगा तुर्किये

कोसोवो में अशांति से निपटने के लिए कमांडो यूनिट भेजेगा तुर्किये

:   Modified Date:  June 3, 2023 / 09:13 PM IST, Published Date : June 3, 2023/9:13 pm IST

अंकारा, तीन जून (एपी) उत्तरी कोसोवो में जारी हिंसा पर काबू पाने के लिए नाटो के अनुरोध पर तुर्किये वहां एक कमांडो बटालियन भेजने वाला है। देश के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को इस आशय की घोषणा की है।

मंत्रालय ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक बयान में बताया कि यह अनुरोध उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की ओर से प्राप्त हुआ है और यह बटालियन क्षेत्र में मौजूद नाटो के शांतिदूतों के साथ रिजर्व इकाई के रूप में काम करेगी। इस रिजर्व इकाई को केएफओआर कहते हैं।

हालांकि तुर्किये ने यह नहीं बताया कि कितने सैनिक वहां जाएंगे, लेकिन नाटो ने मंगलवार को बताया कि वह 700 सैनिक भेजने वाला है। संभावना है कि सभी सैनिक एक ही देश के होंगे।

केएफओआर में वर्तमान में करीब 3,800 सैनिक हैं जिनमें से 350 तुर्किये से हैं।

एपी अर्पणा अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers