तुर्किये : इस्तांबुल के महापौर से पूछताछ, समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प

तुर्किये : इस्तांबुल के महापौर से पूछताछ, समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प

तुर्किये : इस्तांबुल के महापौर से पूछताछ, समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प
Modified Date: January 31, 2025 / 07:26 pm IST
Published Date: January 31, 2025 7:26 pm IST

इस्तांबुल, 31 जनवरी (एपी) तुर्किये की वित्तीय राजधानी इस्तांबुल के महापौर के खिलाफ चल रही दो नयी कानूनी जांच में उन्हें गवाही के लिए शुक्रवार को बुलाया गया था; इसी दौरान न्यायालय के सामने उनके समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प हो गई और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़नी पड़ी।

तुर्किये के मुख्य विपक्षी दल रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी (सीएचपी) के भावी नेता और राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के संभावित प्रतिद्वंद्वी एवं महापौर एक्रेम इमामोग्लू ने शुक्रवार को अभियोजकों के समक्ष करीब दो घंटे तक गवाही दी।

यह गवाही मुख्य अभियोजक और न्यायालय विशेषज्ञ के बारे में की गई उनकी टिप्पणियों के संबंध में थी। आलोचकों की दलील है कि ये जांच इमामोग्लू को राजनीतिक परिदृश्य से हटाने की कोशिश का हिस्सा है।

 ⁠

सीएचपी के भावी नेता को पहले ही तुर्किये की सर्वोच्च चुनाव परिषद के सदस्यों का अपमान करने के आरोप में दोषी ठहराया जा चुका है और यदि 2022 में उच्च न्यायालय द्वारा उनकी दोषसिद्धि को बरकरार रखा जाता है तो उन्हें राजनीतिक प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा। उन पर 2015 में एक निविदा के लिए बोलियों में कथित धांधली में शामिल होने के आरोप में भी मुकदमा चल रहा है।

इमामोग्लू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का विरोध करने के लिए हजारों समर्थक कागलायन न्यायालय के बाहर एकत्र हुए। तनाव उस समय बढ़ गया जब दंगा रोधी पुलिस ने सीएचपी बस को न्यायालय की ओर जाने से रोक दिया। यह बस नेताओं के लिए मंच का काम करती है।

पुलिस के इस कदम के बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई, जिसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया। यह स्पष्ट नहीं है कि कोई गिरफ्तारी हुई है या नहीं।

बाद में इमामोग्लू ने एक अन्य स्थान पर बस की छत से भीड़ को संबोधित किया।

इमामोग्लू (53)पहली बार मार्च 2019 में इस्तांबुल के महापौर चुने गए। उनकी जीत एर्दोआन की जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी के लिए एक झटका थी, जिसका करीब ढाई दशक से इस्तांबुल पर नियंत्रण था।

एपी धीरज रंजन

रंजन


लेखक के बारे में