पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में संदिग्ध आतंकवादी हमलों में सैनिक समेत दो लोगों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में संदिग्ध आतंकवादी हमलों में सैनिक समेत दो लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2025 / 09:25 PM IST
,
Published Date: May 24, 2025 9:25 pm IST

पेशावर, 24 मई (भाषा) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में शनिवार को दो अलग-अलग संदिग्ध आतंकवादी हमलों में एक सैनिक सहित कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान के कबायली जिले शाकाई क्षेत्र में एक सुरक्षा चौकी के निकट उस समय बम विस्फोट हुआ, जब बम रोधी इकाई नियमित जांच पर थी।

सूत्रों ने बताया कि इस विस्फोट में पांच सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक घायल हो गया। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट के समय मोटरसाइकिल से जांच चौकी पार कर रहा नागरिक घायल हो गया। बाद में वाना शहर के जिला मुख्यालय अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि प्रांत के खैबर जिले में एक अलग घटना में, बार कंबर क्षेत्र में एक हमले में घायल सैनिक की मौत हो गई। वह उस क्षेत्र से गुजरने वाले सुरक्षा काफिले में एक वाहन का चालक था, जो डिप्टी कमांडेंट के साथ वहां से गुजर रहा था।

सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों की टुकड़ियां दोनों जगहों पर पहुंचीं और इलाकों की घेराबंदी कर दी। सुरक्षा बलों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

भाषा

अमित अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)