अमेरिका के फ्लोरिडा में राहत मिशन पर रवाना हुआ छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत

अमेरिका के फ्लोरिडा में राहत मिशन पर रवाना हुआ छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत

अमेरिका के फ्लोरिडा में राहत मिशन पर रवाना हुआ छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत
Modified Date: November 11, 2025 / 11:14 am IST
Published Date: November 11, 2025 11:14 am IST

फ्लोरिडा, 11 नवंबर (एपी) अमेरिका में राहत मिशन पर रवाना हुआ एक छोटा विमान फोर्ट लाउडरडेल के कोरल स्प्रिंग उपनगर में रिहाइशी इलाके में स्थित एक तालाब में दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों और एक स्थानीय व्यक्ति ने यह जानकारी दी।

कोरल स्प्रिंग्स पुलिस विभाग ने सोमवार दोपहर एक बयान में मौतों की पुष्टि की। लेकिन पुलिस ने विमान में सवार लोगों के बारे में और जानकारी नहीं दी।

कोरल स्प्रिंग्स-पार्कलैंड अग्निशमन विभाग के उप प्रमुख माइक मोजर ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने के कुछ ही मिनट के अंदर आपातकालीन दल ने कार्रवाई शुरू कर दी।

 ⁠

हवाई अड्डे के मालिक और संचालनकर्ता फोर्ट लाउडरडेल शहर के एक प्रवक्ता ने बताया कि छोटे बीचक्राफ्ट किंग एयर विमान ने फोर्ट लाउडरडेल एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट से सुबह लगभग 10:14 बजे उड़ान भरी, जिसके तुरंत बाद दुर्घटना हो गई। कोरल स्प्रिंग्स पुलिस अधिकारी व दमकलकर्मी 10:19 बजे, यानी पांच मिनट बाद, घटनास्थल पर पहुंचे।

विमान राहत मिशन के तहत जमैका जा रहा था, जहां 28 अक्टूबर को मेलिसा तूफान के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में