अफगानिस्तान में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत

अफगानिस्तान में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत

अफगानिस्तान में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: November 3, 2021 5:46 pm IST

काबुल, तीन नवंबर (एपी) पूर्वी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट(आईएस) के आतंकवादियों के गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र में बुधवार को तालिबान के एक गश्ती दल को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

विस्फोट की अब तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस धमाके ने तालिबान के खिलाफ आईएस के पूर्व में किए गए हमलों की याद दिला दी है। तालिबान और इस्लामिक स्टेट दोनों ही संगठनों को एक-दूसरे का कट्टर विरोधी माना जाता है।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अगस्त में तालिबान के सत्ता पर अपना नियंत्रण करने के बाद से इस्लामिक स्टेट के हमलों में काफी वृद्धि है।

 ⁠

अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद शहर में यह बम विस्फोट हुआ।

तालिबान के एक कमांडर ने इस बम विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा कि धमाके में तालिबान के चार लड़ाके घायल हो गए। मुबारिज़ नामक तालिबान के कमांडर ने धमाके में मारे गए लोगों के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया।

गौरतलब है कि हाल के सप्ताहों में तालिबान के अधिकारी हमलों में हुए नुकसानों के बारे में जानकारी देने से बचते आए हैं।

एपी

रवि कंता माधव

माधव


लेखक के बारे में