अमेरिका में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत

अमेरिका में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत

अमेरिका में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत
Modified Date: November 15, 2023 / 08:26 am IST
Published Date: November 15, 2023 8:26 am IST

प्रोवो, 15 नवंबर (एपी) अमेरिका के ऊटाह में साल्ट लेक सिटी के दक्षिण में एक छोटे विमान के पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

ऊटाह काउंटी शेरिफ के सार्जेंट स्पेंसर कैनन ने बताया कि विमान अज्ञात कारणों से हल्की बर्फ से घिरे पहाड़ी इलाके में पेड़ों से टकरा गया, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया।

कैनन के मुताबिक, बचावकर्मियों ने घायल व्यक्ति को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति बोलने और चलने-फिरने में सक्षम है, जो एक अच्छा संकेत है। कैनन ने कहा कि विमान ने कहां से उड़ान भरी थी और कहां जा रहा था, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। मृतकों और घायलों की पहचान भी नहीं की जा सकी है।

 ⁠

एपी पारुल शोभना

शोभना


लेखक के बारे में