पश्चिम नेपाल में कम तीव्रता के भूकंप के दो झटके आए

पश्चिम नेपाल में कम तीव्रता के भूकंप के दो झटके आए

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2025 / 01:48 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 1:48 pm IST

काठमांडू, 23 मई (भाषा) पश्चिम नेपाल में बृहस्पतिवार देर रात कम तीव्रता के दो भूकंप आए और अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात एक बज कर 48 मिनट पर 5.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र बैताडी जिले के खलंगा में था।

भूकंप के बाद रात दो बजे (स्थानीय समयानुसार) 3.7 तीव्रता का दूसरा झटका आया।

अधिकारी ने बताया कि लगातार दो झटकों के बाद स्थानीय निवासी घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए।

अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी दारचुला, बझांग और दादेलधुरा जिलों में भी झटके महसूस किए गए।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)